सतगावां :- सतगावां थाना अंतर्गत शिवपुर माधोपुर रोड में शनिवार को नरेश मालाकार के घर के समीप एक चावल लदा ट्रैक्टर के टेलर का पहिया अचानक खुल जाने से पलट गया जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया।ज्ञात हो की ग्राम सेलारी के जनवितरण प्रणाली दुकानदार टीटू भुइयां एफसीआई गोदाम से ट्रैक्टर के द्वारा चावल ले जा रहा था की बासोडीह से माधोपुर शिवपुर जाने वाली रोड पर ज्यादा ओवर लोड रहने के कारण टेलर का पहिया खुल गया और इसी बीच बगल से गुजर रहा बाइक सवार धर्मपुर निवासी पप्पू चौधरी पिता पंचू चौधरी उम्र 35 वर्ष पर टेलर में रखा चावल का बोरा गिर गया और व्यक्ति बाइक सहित दब गया।इसी बीच आसपास के लोग आकर उस व्यक्ति की जान बचाई जिसका ईलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है।ट्रैक्टर वाला इंजन लेकर फरार हो गया जबकि टेलर और चावल को वहीं छोड़ दिया।मालूम हो की इस रोड की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है सिंगल सड़क रहने के कारण आये दिन दुर्घटना होना आम बात हो गई है सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है की पैदल राहगीर को भी चलना मुश्किल हो रहा है।
चावल लदा ट्रैक्टर का टेलर पलटा,बाइक सवार घायल
RELATED ARTICLES