Tuesday 15th of July 2025 08:07:23 PM
HomeBreaking Newsहाईकोर्ट में पुलिस ने माना,ढेंगा गोलीकांड में हुई थी गण शॉट इंज्यूरी

हाईकोर्ट में पुलिस ने माना,ढेंगा गोलीकांड में हुई थी गण शॉट इंज्यूरी

मंटू सोनी ढोंगा गोलीकांड के पीड़ित हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही बना दिया था आरोपी
मंटू सोनी ढोंगा गोलीकांड के पीड़ित हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें ही बना दिया था आरोपी

हजारीबाग। हजारीबाग के बड़कागांव में 14 अगस्त 2015 को ढेंगा में किसान अधिकार महारैली के दौरान हुई चर्चित गोलीकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। हाईकोर्ट में पुलिस ने हलफनामा दायर कर ढेंगा गोलीकांड में घायल मंटू सोनी को गण शॉट इंज्यूरी की बात स्वीकार कर ली है। इससे पहले पुलिस घटना की एफआईआर,चार्जशीट से लेकर विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में किसी को गण शॉट इंज्यूरी होने से इनकार कर चुकी थी।

हाईकोर्ट में मंटू सोनी की तरफ अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने क्रिमिनल रिट संख्या 127/21 दायर कर कोर्ट में यह कहा था कि मंटू सोनी पीड़ित है, पुलिस ने उसे अभियुक्त बना दिया है। मंटू सोनी गोली से घायल हुए थे। हजारीबाग सदर अस्पताल में ईलाज कराने के दौरान पुलिस ने उसे बड़कागांव थाना कांड संख्या 167/15 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस केस से लेकर कोर्ट में दिए चार्जशीट तक पुलिस ने मंटू सोनी के गण शॉट से घायल होने और उसके बयान का जिक्र तक नहीं किया है।

विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में भी पुलिस ने मंटू सोनी के घायल होने से इनकार कर दिया था। बाद में एक अन्य सवाल में पुलिस ने विधानसभा में स्वीकार किया था कि उक्त घटना में मंटू सोनी व अन्य घायल हुए थे। विधानसभा में सरकार के द्वारा विरोधाभाषी जवाब पर पुलिस ने हाईकोर्ट में कोई जवाब नहीं दिया। मंटू सोनी द्वारा जेल से लिखे पत्र के आधार पर निचली अदालत द्वारा पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश देने के एक साल बाद बड़कागांव कांड संख्या 214/16 दर्ज किए जाने के आरोप पर पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया है।

मंटू सोनी के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 214/16 में कांड संख्या 167/15 में मंटू सोनी के खिलाफ एएसआई ओमप्रकाश को अनुसंधानकर्ता बनाए जाने और तत्कालीन एसडीपीओ अनिल सिंह द्वारा गण शॉट इंज्यूरी के सबूत और कांड संख्या 167/15 के तथ्यों को मिलान नहीं करते हुए मनमर्जी से नियम विरुद्ध मिस्टेक ऑफ फैट्स बताते हुए अभियुक्तों को रिहा किए जाने की कोर्ट में अनुसंशा किए जाने के आरोप पर पुलिस ने हाईकोर्ट में कोई जवाब नहीं दिया है। पुलिस की तरफ से हाईकोर्ट में बड़कागांव इंस्पेक्टर श्याम चंद्र सिंह ने हलफनामा दायर किया है।

इसे भी पढ़ेंः http://localhost:8090/ud/dhenga-firing-the-government-gave-two-types-of-answers-in-the-assembly-the-high-court-sought-the-answer-in-four-weeks

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments