उज्ज्वल दुनिया, पटना(बिहार)। पिछले कुछ माह से पटना बेउर जेल में बाहर से गांजा, मोबाइल, चार्जर आदि प्रतिबंधित वस्तुएं फेंकी जा रही थीं।
इस मामले को लेकर जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे।
लिहाजा जेल प्रशासन की ओर से 56 मामले बेउर थाने में दर्ज कराये गए। वहीं जेल में फेंकी गई प्रतिबंधित वस्तुएं भी जब्त की गईं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन-प्रशासन की ओर से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी गई है।
जेल अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी लगने के बाद असामाजिक तत्वों की मनमानी पर लगाम कसेगा और जरूर पकड़े जाएंगे।