जहानाबाद (बिहार) । नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का कुख्यात और एरिया कमांडर कृष्णवल्लव लाल उर्फ अमरेश कुमार सिन्हा उर्फ कवि जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी जहानाबाद और मसौढ़ी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई है। पटना जिला के मसौढ़ी थानांतर्गत हांसाडीह गांव स्थित उसके घर से पुलिस ने उसे पकड़ा है। पूछताछ के बाद उक्त नक्सली कमांडर को हुलासगंज थाना के एक केस में जहानाबाद में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
19 नक्सली वारदातों में थी तलाश
शुक्रवार को एसपी दीपक रंजन ने पुलिस ऑफिस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया कुख्यात नक्सली जहानाबाद जिला और मसौढ़ी इलाके में एरिया कमांडर के रूप में सक्रिय था। 19 नक्सली वारदातों में शामिल रहने की अब तक पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा उसके खिलाफ जहानाबाद, नालंदा, पटना एवं गया जिले के विभिन्न थाना से उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
जहानाबाद, अरवल, पटना में था सक्रिय
एसपी ने बताया कि उक्त नक्सली जहानाबाद जिले के हुलासगंज, परसविगहा और शकूराबाद थाना क्षेत्र के 08 नक्सली कांडों में वर्षों से फरार चल रहा था। सीमावर्ती जिला पटना, नालंदा एवं अन्य जिलों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, बम विस्फोट एवं नक्सली कांडों में भी उसकी संलिप्तता रही है।
मसौढ़ी के हंसाडीह गांव से हुई गिरफ्तारी
एसपी ने यह भी बताया कि वह अपने संगठन के लिए रोड बनाने वाले ठेकेदारों एवं ईट-भट्ठा मालिकों के साथ अन्य व्यक्तियों से लेवी वसूलने का काम करता रहा है। गुरुवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी उक्त माओवादी कमांडर अपने घर में आया हुआ है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में डीएसपी राजीव कुमार रंजन, हुलासगंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार, कड़ौना ओपी के प्रभारी अजीत कुमार बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ मसौढ़ी थाने की पुलिस के सहयोग से हांसाडीह गांव की घेराबंदी की और उसे उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।