बगोदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली कैलाश सोरेन, भेजा गया जेल
गिरिडीह: बगोदर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने नक्सली कैलाश सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब कैलाश सोरेन अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर डुमरी थाना क्षेत्र के मडमो के बलिया टोला में स्थित निर्माणाधीन पुल परियोजना स्थल पर लेवी वसूली के लिए पहुंचा था।
डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और बगोदर एसडीपीओ धनजय राम की टीम ने कैलाश सोरेन को उस वक्त दबोचा जब वह पुल बनाने वाली एजेंसी के मुंशी को लेवी वसूली का पत्र देने और न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था। धमकी मिलने के बाद एजेंसी उषा इंफ्राट्रेक के ठेकेदार ने तत्काल बगोदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
इस सूचना के बाद, डुमरी और बगोदर थाना के प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने तेजी से कार्रवाई की और जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने कैलाश सोरेन को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लेवी से जुड़े कई नक्सली पत्र भी बरामद हुए। पूछताछ में कैलाश ने स्वीकार किया कि वह नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।
कैलाश सोरेन, जो डुमरी थाना के चिनकरो गांव का निवासी है, अब न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में माना है और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने का आश्वासन दिया है।