उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़ (मनोज मिश्र)। जनहित से जुड़े कार्य डीसी माधवी मिश्रा के लिए सर्वोपरि है। तभी तो अवकाश के दिन रविवार को भी उन्होंने बिना थके, बिना रूके हर दिन की तरह जिले की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेती रहीं।
उनकी यह पहल निश्चित तौर पर अन्य अधिकारियों अथवा कर्मियों के लिए भी अनुकरणीय है, चूंकि जो स्थिति फिलहाल है, तो कोरोना की तीसरी लहर कब आ जाए, कोई नहीं जानता। वह छुट्टी या वर्किंग डे देखकर तो आती नहीं।
ऐसे में अगर पहले से सजग और सतर्क रहें, तो अबूझ वायरस का मुकाबला बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
शायद यही वजह है कि रामगढ़ की डीसी माधवी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के किसानों को केसीसी का लाभ देने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
डीसी ने परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली।
डीसी ने प्रखंडवार बीडीओ से निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक पूर्ण कर लिए गए कार्यों की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी ने जिला अग्रणी प्रबंधक और सभी बीडीओ को सभी किसानों को केसीसी का लाभ देने के लिए जल्द से जल्द प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक करने और सभी आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीसी ने एसडीओ मो जावेद हुसैन को नियमित रूप से सभी बीडीओ के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को केसीसी का लाभ लेने के लिए प्राप्त आवेदनों के वेरिफिकेशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
डीसी ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी एवं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ सत्य प्रकाश से जिले में प्रतिदिन की जा रही कोरोना जांच, जांच किट की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
इस दौरान डीसी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में प्रतिदिन की जा रही कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने एवं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया।
कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के पालन की समीक्षा करते हुए डीसी ने एसडीओ को नियमित रूप से जिले के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी, एसडीओ, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक, डीपीएम एनएचएम, डीडीएम, मैनेजर आईटी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।