Thursday 21st of November 2024 10:21:05 PM
HomeBreaking Newsजामताड़ाः 60 साल के किस्टू मंडल ने पथरीली जमीन पर उगाया 'सोना',...

जामताड़ाः 60 साल के किस्टू मंडल ने पथरीली जमीन पर उगाया ‘सोना’, हर महीने लाखों रुपये की आमदनी

नारायणपुर/जामताड़ा: जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के पोस्ता पंचायत के पतरोडीह ग्राम के 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान किस्टू मंडल गांव के बेकार पड़े बंजर भूमि में कड़ी मेहनत से हरियाली लाने का काम किया है ।

आठ एकड़ भूमि पर पत्थर ही पत्थर थे

करीब आठ एकड़ भूमि में कभी पत्थर ही पत्थर निखरे हुए रहते थे । अब इतने बड़े भूभाग में सब्जी के रंग-बिरंगे पौधे फल दिखाई पड़ते हैं । क्या सुबह, क्या शाम, क्या दोपहर किस्टू मंडल अपने पुत्र दिलीप मंडल के साथ खेत में बड़ी ही लगन से लगे रहते हैं । अभी इनके खेत में तीस हजार टमाटर के पौधे तथा 5 हजार गोभी के पौधे लहलहा रहे हैं ।

कोलकाता के किसान ने सिखाया खेती का गुर

किस्टू मंडल ने बातचीत के क्रम में बताया कि मैंने खेती का गुर पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के एक किसान से सीखा । एक समय था जब मुझे परिवार के सदस्यों के भोजन की व्यवस्था के लिए दूसरे किसान के यहां मजदूरी का काम करना पड़ता था । जब रोजगार की तलाश में में बंगाल पहुंचा तो मुझे कोलकाता के किसान से संपर्क हुई । उन्होंने मुझे सलाह दिया कर्माटांड़ में खेती योग्य भूमि में मैं सब्जी का खेती करता हूं । मेरे यहां काम करो । बस उनके यहां मैं सात वर्षों तक काम किया । मुझे 40 रुपया प्रतिदिन मजदूरी मिलता था ।

अपने गांव आकर नये तरीके से की टमाटर की खेती

छह से सात वर्ष तक मुझे परिवार के भरण-पोषण के लिए जो मजदूरी मिलता था उससे मैं गुजर बसर कर लेता था । इसी दौरान मुझे सब्जी की खेती कैसे करनी है। इसकी पूरी जानकारी उक्त मालिक के बदौलत मिल गया। उन्होंने अच्छे-अच्छे प्रजातियों के सब्जी के बीज का नाम से लेकर लगाने के तरीके से अवगत कराया । कहा जब मैने बारीकी से सब्जी की खेती करना सीख लिया । फिर क्या था मैंने इसका प्रयोग अपने गांव में आकर शुरू किया और पहली बार महज 10 कट्ठे में टमाटर की खेती की । फिर धीरे-धीरे अगल-बगल के लोगों का जमीन लीज पर लेकर अभी आठ एकड़ भूमि में टमाटर गोभी सहित अन्य प्रकार की सब्जी की खेती कर रहा हूं । इस वर्ष की सब्जी की खेती में मेरी लागत तीन लाख बीस हजार है ।

तीन दिन में 7-8 क्विंटल टमाटर

अभी तीन दिन में सात से आठ क्विंटल टमाटर टूटता है । किसान ने बताया अभी जिस टमाटर को मैं तोड़ता हूं । उसे पश्चिम बंगाल भेजने का काम करता हूं । वहां प्रति क्विंटल एक हजार रुपए हमें प्राप्त होता है । उन्होंने बताया एक समय था जब मैं अकेले इस काम को करता था । अब इस काम में हमारे परिवार के अन्य सदस्य भी सक्रिय रहते हैं । मुझे छह से दस आदमी प्रतिदिन खेत में मजदूरी पर लगाना पड़ता है ।

कृषि विशेषज्ञ के रूप में क्षेत्र के किसानों को देते हैं सीख

बुजुर्ग किसान किस टू मंडल क्षेत्र के लोगों के लिए कृषि विशेषज्ञ से कम नहीं है । किस भूमि में कौन सी फसल होगी । कैसे किस्म का बीज का प्रयोग किया जाए । कितने मात्रा में खाद पानी आदि का उपयोग किया जाए । इसकी पूरी विस्तृत जानकारी इनके पास मौजूद है । सब्जी की खेती को अच्छी तरह से करने का ललक रखने वाले किसान वर्तमान में इनसे खेती का गुर सीखते हैं । अब तक इन्होंने दर्जनों किसानों को टमाटर ,गोभी बैगन सहित अन्य प्रकार के सब्जी की खेती का जानकारी दिया है ।

आठ एकड़ भूमि में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन नहीं

किस्टू मंडल ने बताया जितने बड़े भूभाग में मैं खेती कर रहा हूं । उसके फसल के सिंचाई के लिए मेरे पास संसाधन मौजूद नहीं है । महज दो कुप हमारे इस परिसर में है । बेहतर सिंचाई संसाधन के लिए बृहद गहराई वाला डीप बोरिंग यदि हो जाए तो सोने पर सुहागा होगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments