हेरहंज पुलिस ने पांच टीएसपीसी उग्रवादियों के घर चिपकाया इस्तिहार
हेरहंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने टीएसपीसी (टीपरा सशस्त्र जनमुक्ति मोर्चा) के पांच प्रमुख उग्रवादियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस ने आज इन उग्रवादियों के घरों पर इस्तिहार चिपकाए, जिसमें उनके खिलाफ चल रहे मामलों की जानकारी दी गई है और उनके गिरफ्तारी की अपील की गई है।
यह कार्रवाई हेरहंज थाना कांड संख्या-17/21, दिनांक-06/05/2021 के तहत की गई, जिसमें उग्रवादियों पर आर्म्स एक्ट और CLA एक्ट के तहत आरोप हैं। अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
- पलेंद्र गंझू उर्फ अजीत जी, पिता स्व. दर्शू गंझू
- प्रभात जी उर्फ सुखदेव गंझू, पिता जगदेव गंझू
- सुदेश गंझू उर्फ सकेंद्र गंझू, पिता बिगन गंझू
- प्रमोद गंझू, पिता बंधन गंझू
- विशाल गंझू उर्फ तुलसी गंझू, पिता बंधन गंझू
सभी आरोपी ग्राम डोकर, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के निवासी हैं। पुलिस ने इन अभियुक्तों के घरों पर इस्तिहार चिपकाते हुए ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की है।
इस कार्रवाई के पीछे पुलिस का उद्देश्य इन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाना है और क्षेत्र में शांति स्थापित करना है। पुलिस ने जनता से इन आरोपियों की जानकारी देने की अपील की है ताकि न्याय की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।