नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं, लेकिन विवाद अभी भी थमता नज़र नहीं आ रहा है। शो के कंटेंट को लेकर जनता और सरकार, दोनों का भारी विरोध देखने को मिला। हालांकि, विवाद के केंद्र में मौजूद रैना ने अब तक कोई माफी नहीं मांगी, जिससे सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा और बढ़ गया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) के एक सवाल ने इंटरनेट पर बवाल खड़ा कर दिया। शो के दौरान कई अश्लील जोक्स, गंदे इशारे और बेतुके सवाल पूछे गए, जिससे दर्शकों में रोष फैल गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottIGL और #BanBeerBiceps जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। मामला इतना बढ़ा कि सरकार को भी दखल देना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस विवाद पर संज्ञान लिया, जिसके बाद YouTube को विवादित एपिसोड हटाने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं, समय रैना और अन्य मेहमानों को पुलिस द्वारा समन भेजा गया, जिससे कानूनी कार्रवाई की संभावना भी बढ़ गई है। हालांकि, रैना ने अपनी सफाई तो दी है, लेकिन माफी मांगने से इनकार किया है।
इस विवाद पर बॉलीवुड और टीवी जगत से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। टीवी अभिनेता अली गोनी ने समय रैना का समर्थन करते हुए कहा, “बस एक एपिसोड हटाना था, पूरा शो क्यों? यह गलत है।” निर्माता बोनी कपूर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब यह नहीं कि कुछ भी बकवास बोलो।” ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने व्यंग्य कसते हुए कहा, “कुछ चीजें बोलने से अच्छा है चुप रहना,” जिस पर विक्की कौशल और अन्य हस्तियां हंस पड़ीं।
सोशल मीडिया पर लोग अभी भी नाराज हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “वीडियो हटाना कोई एहसान नहीं, माफी मांगो!” एक अन्य यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, “अगर तुम्हारी कॉमेडी का मकसद सिर्फ अश्लीलता है, तो अपना चैनल ही डिलीट कर दो।”
अब बड़ा सवाल यह है कि समय रैना इस विवाद से कैसे बाहर निकलेंगे। क्या वे आखिरकार माफी मांगेंगे या फिर यह मामला और तूल पकड़ेगा।