रांची । भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा लोअर चुटिया महादेव मंडा के समीप महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम चल रहा है, इसके तहत प्रतिदिन भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा कार्य दे रहे हैं l इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा पूरे प्रदेश में 4, 5 और 6 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैl इसी क्रम में मंगलवार को लोअर चुटिया के महादेव मंडा के समीप महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वस्थ शिविर लगाने में महामंत्री डॉ सीमा सिंह और कार्यालय प्रभारी रेखा महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस शिविर में महिला चिकित्सकों ने सैकड़ो महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की l
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी है और उनका स्वस्थ रहना ना सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए जरूरी है।आदरणीय प्रधानमंत्री ने महिलाओं को जो सम्मान दिया , महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए उसके लिए भी परिवार के मुखिया अर्थात महिला को स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है l
शिविर में मुख्य रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुजाता और प्रॉमिस हॉस्पिटल के टीम के सहयोग से 40 मरीजों की निशुल्क जांच किया गया तथा निःशुल्क मास्क ,दवा का वितरण किया गया l
इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह, महामंत्री डॉ सीमा सिंह, महामंत्री मंजू लता दुबे , दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी पिंकी खोया,कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा ,कार्यालय सह मंत्री रेखा महतो, सोशल मीडिया प्रभारी रंजीता सिंह, प्रदेश कार्यसमिति रेखा केसरी ,कुमुद् झा सहित कई महिलाएं उपस्थित थी l