Monday 15th of September 2025 04:02:44 PM
HomeBreaking Newsझारखण्ड कॉलेज आफ फार्मेसी द्वारा स्वास्थ कैप शिविर का किया गया आयोजन

झारखण्ड कॉलेज आफ फार्मेसी द्वारा स्वास्थ कैप शिविर का किया गया आयोजन

झुमरीतिलैया :- झारखण्ड कॉलेज आफ फार्मेसी कोडरमा द्वारा कोडरमा शहर के राजेन्द्र चौक पर स्वास्थ कैप शिविर लगाया गया। जिसमे जनता के स्वास्थ कैप को ध्यान में रखकर ब्लडप्रेसर,शुगर,थाइराइड,हीमोग्लोविन आदि का चेक अप किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य मिथिलेश कुमार डॉ. अनिल कुमार प्रो. उज्जवल कुमार डॉ. सदीप कुमार मिश्रा अमित कुमार ललन कुमार अमित कुमार नेमधारी छात्र विकी कुमार आदि उपस्थित रहकर जनता के बीच स्वास्थ जाँच एवं चेक-अप शिविर को श्रखलावह तरीके से चलाया जा रहा है। शिविर के पीछे का उदेश्य आम जन मानस को ज्यादा से ज्यादा रोग मुक्त रखकर उनके जीवन में खुश हाली लाना है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एवं सभी आचार्य आदि उपस्थित रहकर स्वास्थ कैप शिविर का प्रतिनिधित्य कर रहें। क्योंकि बीमारी की जानकारी ही बचाव है। अतः शिविर का एकमात्र उदेश्य स्वास्थय जन स्वयस्थय समाज एवं स्वस्थ भारत एवं समरथ भारत से है।
कार्यक्रम के अयोजन एवं सफलता पर कॉलेज के सचिव ने सभी चिकित्सकों का अभार व्यक्त कर स्वस्थ्य एवं खुशहाली जीवन की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon