Saturday 22nd of March 2025 09:19:33 AM
HomeBreaking Newsसिमडेगा में फॉरेस्ट क्लीयरेंस की वजह से विकास योजनाएं बाधित नहीं होगी

सिमडेगा में फॉरेस्ट क्लीयरेंस की वजह से विकास योजनाएं बाधित नहीं होगी

फॉरेस्टक्लीयरेंस से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन
फॉरेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में वन विभाग द्वारा फॉरेस्टक्लीयरेंस से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। जिले में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है, इस दिशा में फॉरेस्ट क्लीयरेंस में विलंब ना हो, संबंधित अधिकारी ससमय इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग को आसनबेड़ा में आगामी टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक में वैकल्पिक विकास योजना हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से बोलबा प्रखंड के पथ की समीक्षा की । उन्होंने 24 जुलाई तक आवश्यक कार्रवाई प्रतिवेदन विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया। एफआरए अंतर्गत जंगल- झाड़ी भूमि का उपयोजन के लिए अंचलाधिकारी जलडेगा से जांच उपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में प्राप्त करते हुए 26 जुलाई को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से सिमडेगा जिले के सड़कों के किनारे व सड़कों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पेड़ों की छटाई, कटाई हेतु पूर्व बैठक में दिए गए ।  निर्देश के आलोक में पेड़ों की छटाई, कटाई हेतु पूर्व एवं नए विवरण के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ अथवा नगर परिषद सिमडेगा के स्तर पर लंबित मामलों का अपर समाहर्ता को बैठक कर ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में ठेठईटांगर, बोलबा, केरसई, किनकेल पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य एवं पालकोट पथ का वृक्ष मूल्यांकन से संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त रहने की स्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रमंडलीय प्रबंधक लघु वन पदार्थ परियोजना प्रमंडल राँची से संपर्क कर अगले बैठक तक वृक्ष मूल्यांकन के कार्य का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता, डीएफओ, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग व अन्य उपस्थित थें।*_

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments