डोमचांच/कोडरमा
जहां आज पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा प्रधानमंत्री देकर भारत के सभी लोगों को जागरुक कर रहे हैं वही जिले के डोमचांच प्रखंड के परतांगो जंगल में झाड़ी के पास समाज को शर्मसार करने वाली घटना नवजात शिशु शव को डोमचांच पुलिस ने शुक्रवार को दिन में बरामद किया है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के मार्फत पुलिस को हुई,इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव अपने कब्जे में ले लिया एवं अगल-बगल के लोगों से इस घटना के बारे में पुलिस द्वारा ली गई। पुलिस ने नवजात शिशु के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है,वही इस घटना के संबंध में डोमचांच पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डोमचांच थाना में अज्ञात महिला पुरुष के नाम कांड संख्या. 21/24 आईपीसी की धारा 315 के तहत प्राथमिक की दर्ज कराया है। इस संबंध में अवर पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार पाठक ने बताया कि डोमचांच पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि परतांगो जंगल में झाड़ी के पास एक नवजात शिशु का शव को देखा गया है, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शिशु के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, और आगे इस घटना के बारे में अनुसंधान के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। हाल के दिनों में तिलैया के एक निजी मकान में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड होने की जानकारी उपायुक्त को मिली थी,जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में सिविल सर्जन एवं तिलैया पुलिस एक टीम का गठित कर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था इससे पता चलता है कि जिले में चोरी छुपे कन्या भ्रूण हत्या करवाया जा रहा है।
डोमचांच के परतांगो जंगल में एक नवजात शिशु का शव हुआ बरामद
RELATED ARTICLES