Sunday 9th of February 2025 03:34:59 PM
HomeBreaking Newsबोकारो स्टील प्लांट ने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाया कदम

बोकारो स्टील प्लांट ने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाया कदम

सीआरएम-3 के HDGL ने विकसित किया हाई कोटिंग थिकनेस का हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल
सीआरएम-3 के HDGL ने विकसित किया हाई कोटिंग थिकनेस का हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल

सेल -बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम-3 की इकाई एचडीजीएल में पहली बार 450 जीएसएम की हाई कोटिंग थिकनेस के साथ 350 मेगा पास्कल से अधिक इल्ड स्ट्रेंथ वाले हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल का उत्पादन किया गया है जो आयात विकल्प के रूप में अनाज और खाद्य भंडारण के लिए साइलो विनिर्माण क्षेत्र में देश के इस्पात बाज़ार की आवश्यकताओं को पूरा करेगा ।

बोकारो स्टील द्वारा स्वदेशी तकनीक से तथा आईएस ग्रेड 277:2018 GP350&EN 10346: S350GD + Z350 जीएसएम के अनुसार विकसित यह उत्पाद ” आत्मनिर्भर भारत” के मिशन को भी मजबूत करेगा । इस तरह के इस्पात की देश में काफी मांग है और फिलहाल इसे अधिकतर दूसरे देशों से आयात किया जाता है ।

High Coating Thickness का High galvanized Coil जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने तैयार किया है
High Coating Thickness का High strength galvanized Coil जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने तैयार किया है

आयात विकल्प के तौर पर बीएसएल में स्पेशल ग्रेड स्टील का उत्पादन जुलाई, 2021 में स्पेशलिटी स्टील के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना शुरू करने के सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में एक अहम कदम है जिसे निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में सीआरएम-3 व अन्य सहयोगी विभागों द्वारा किया जा रहा है ।

बोकारो स्टील प्लांट को सेल में पहली बार स्टील के इस ग्रेड को विकसित करने का गौरव भी प्राप्त है । अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक ने सीआरएम-3, आरएंडसी लैब तथा आरडीसीआईएस की टीम को बहुत ही कम समय में लागत-प्रभावी तरीके से 450 जीएसएम की हाई कोटिंग थिकनेस वाले हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल पहली बार सफलता पूर्वक विकसित करने पर बधाई दी ।

इससे पहले बोकारो स्टील प्लांट ने सेल की अनुसंधान इकाई आरडीसीआईएस के साथ मिलकर कई लैब और प्लांट ट्रायल के बाद जीपी 350 + 450 GSM को विकसित किया. ट्रायल के सफल होने के उपरान्त लगभग 300 टन क्वायल को रोलिंग किया गया है ।

इनका योगदान रहा 

मुख्य महाप्रबंधक(सीआरएम-3) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक(क्वालिटी) पी एस कानन, मुख्य महाप्रबंधक(आरडीसीआईएस) एन मंडल, महाप्रबंधक (सीआरएम-3) केके सिंह की टीम में शामिल उप महाप्रबंधक(आरसीएल) आर डोद्रे, सहायक महाप्रबंधक(सीआरएम-3) महेश सिंह, सहायक महाप्रबंधक(आरडीसीआईएस) संतोष कुमार, प्रबंधक (सीआरएम-3) परिचय भट्टाचार्जी, प्रबंधक (आरसीएल) निखिल प्रताप सिंह एवं अन्य का जीपी 350+ 450 जीएसएम के सफल विकास में अहम् योगदान रहा ।

उल्लेखनीय है कि सीआरएम-3 की एचडीजीएल लाइन निर्माण स्टील ग्रेड के साथ-साथ ब्रॉडगेज रेंज के साथ उच्च गुणवत्ता वाले स्टील ग्रेड का उत्पादन करने में भी सक्षम है और देश की जरूरतों के अनुरूप आने वाले समय में आयात विकल्प के तौर पर स्पेशियलिटी स्टील के नए ग्रेड विकसित करने को कटिबद्ध है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments