बोकारो । बोकारो पुलिस बल में पदस्थापित 2011 बैच के आरक्षी सुशील द्विवेदी ने रविवार को रात्रि लगभग 9:00 बजे पुलिस लाइन स्थित अपने बैरक में इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो के एसपी चंदन जा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं एवं मामले की तहकीकात में जुट गए हैं । एसपी फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं । मीडिया कर्मियों को फिलहाल अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है ।
आरक्षी का कहना है कि जवान ने खुद को गोली मारी है या किसी ने मारी है यह जांच के बाद ही कहा जा सकता है । हालांकि आरक्षी का कहना है कि सुशील द्विवेदी ने खुद को गोली मार ली है ,जिसके कारण उसकी मौत हो गई है ।
सुशील द्विवेदी 2020 में एसटीएफ से स्थानांतरण होकर बोकारो पुलिस बल में आए थे तथा वे धनबाद जिले का मूल निवासी हैं। फिलहाल सेक्टर 12 थाना में पदस्थापित थे एवं पुलिस लाइन स्थित बैरक में रह रहे थे ।