रांची । झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आवाहन पर झारखण्ड के सभी जिला मुख्यालयों पर कल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर गिरी में घटित घटना में मारे गए किसानों एवं नागरिकों के परिजनों के मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं वरिष्ठ
कांग्रेस नेता सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया ।
लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है भाजपा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र और लोकशाही पर से विश्वास उठ गया है अपने गलत नीति और आचरण के कारण भाजपा इतनी डरी हुई ओर सशंकित है कि राजनैतिक व्यक्तियों के आने जाने पर पाबंदियां लगाई जा रही है वो भी बगैर किसी ठोस आधार के। यह शर्मनाक और जनतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है । चुने हुए मुख्यमंत्रियों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है जो सीधे सीधे लोकतांत्रिक मूल्यों और स्थापित परम्पराओं पर हमला है । पोलिटिकल लोगों (जनप्रतिनिधियों ) का लोकतंत्र में मूवमेंट रोकना बिल्कुल गलत है । कांग्रेस पार्टी की मांग है कि तत्काल प्रियंका गांधी के डिटेंशन को खत्म कर के उन्हें लखीमपुर गिरी जाने दिया जाए पीड़ितों के परिवारों से मिलने दिया जाए ।
भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है , किसान अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आवाज उठाएंगे तो उनपर लाठी गोलियों का प्रहार होगा या फिर गाड़ी चढ़ा कर रौंद दिया जाएगा , प्रतिपक्ष के नेताओं को किसानों से मिलने तक नहीं दिया जाएगा । लेकिन ऐसी घटनाओं से किसान सत्याग्रह और मजबूत होगा । कांग्रेस पार्टी कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसानों के साथ खड़ी है ।
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन का कार्यक्रम हुआ जिसमें सम्बद्ध जिलों जिला अध्यक्षों के अगुवाई में निवास करनेवाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी भाग लिया ।