Friday 19th \2024f April 2024 10:45:20 PM
HomeLatest Newsहजार बागों के शहर को संवारा, अब रामगढ़ में नई डीसी माधवी...

हजार बागों के शहर को संवारा, अब रामगढ़ में नई डीसी माधवी मिश्रा बहाएंगी विकास की धारा

उज्ज्वल दुनिया, मनोज मिश्र, रामगढ़। हजार बागों के शहर हजारीबाग को नगर आयुक्त के रूप में संवारने के बाद अब रामगढ़ जिले में विकास की धारा बहने की उम्मीदें लोगों की बलवती हो गई हैं।

दरअसल यहां नई डीसी के रूप में तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ महिला आईएएस ऑफिसर माधवी मिश्रा ने बुधवार को पदभार ग्रहण करते हुए कार्यभार संभाल लिया है।

 

माधवी मिश्रा 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं और उनका पूरा परिवार सिविल सेवा के माध्यम से देश सेवा में योगदान दे रहा है। उनके बड़े और छोटे भाई भी आईएएस ऑफिसर हैं और एक बहन आइपीएस अधिकारी।

हजारीबाग में काफी कम समय में उन्होंने नगर विकास के लिए अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए काफी काम करते हुए विकास की राह प्रशस्त कीं। उनके वहां से जाने की कमी आज भी आमजनमानस को खल रही है।

इधर रामगढ़ में उनके डीसी बनकर आने से लोगों में नई उम्मीदें जग गई हैं। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं हीं उनकी प्राथमिकताएं हैं।

सरकार की योजनाओं को धरातल पर संचालित करना और अंतिम व्यक्ति तक उसे पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।

अभी कोरोना काल है, ऐसे में सभी लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन कार्य तेजी से कराने पर उनकी नजरें होंगी।

इस कोरोना काल में जिन लोगों का रोजगार छिन गया है, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। नई डीसी के समक्ष वैसे कई चुनौतियां भी होंगी।

सीएम हेमंत सोरेन का यह गृह जिला भी है। साथ ही कोयलांचल, रेलमार्ग, पर्यटन क्षेत्र खासकर रजरप्पा आदि में नागरिक सुविधाओं पर भी उन्हें नजरें इनायत करनी होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments