Thursday 21st of November 2024 02:52:24 PM
HomeBreaking Newsकृषि मंत्री व पेयजल मंत्री ने किया राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का...

कृषि मंत्री व पेयजल मंत्री ने किया राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का उद्घाटन

अमित साहा: राजमहल संवाददाता: राजमहल के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगने वाले राजकीय माघी पूर्णिमा मेला में कई प्रदेशों सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुगण पहुंचते हैं। यहां गंगा मैया, भगवान शिव, भगवान श्री राम की आराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। राजमहल को झारखंड का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। इससे यहां की महत्वता काफी बढ़ जाती है। वही मेले के इतिहास के बारे में सभी लोग जानते हैं अगर मैं गलत नहीं हूं तो पूरे भारतवर्ष में आदिवासियों का इतना बड़ा मेला कहीं नहीं लगता है। जितने शांतिपूर्ण तरीके से अनुशासित होकर आदिवासी श्रद्धालुओं का मेला में जमावड़ा होता आया है यह काफी प्रशंसनीय है। उक्त बातें झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता एवं उत्पाद तथा मध निषेध विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राजकीय माघी पूर्णिमा मेले के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में कहीं। इसके पूर्व राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2024 का उद्घाटन करने प्रदेश के पेयजल स्वच्छता एवं उत्पाद तथा मद्य निषेध विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख शनिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजमहल पहुंचे। इसके पश्चात गाड़ियों का काफिला सूर्यदेव घाट पहुंचा। जहां सर्वप्रथम मंत्री ने गंगा माता की पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बादल पत्रलेख, सांसद विजय हांसदा, विधायक अनंत कुमार ओझा सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2024 का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यहां विकास की काफी जरूरत है कई योजनाएं लंबित है। वर्ष 2019 में आप लोगों ने गठबंधन की सरकार को जिम्मेवारी सौंप उस समय से झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनी हमें खजाना खाली मिला। उधर कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने गुरु जी के संकल्प को आगे बढ़ाया जहां अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अच्छे स्कूल अस्पताल से लेकर किसानों का कर्ज माफ सिंचाई की सुविधा आदि का कार्य चल रहा था। इस दौरान सरकार आपके द्वार पहुंच रही थी आपके पंचायत जाकर सरकार आपकी बात सुन रही थी।

वही डीसी, एसपी बीडीओ के पास जाना नहीं पड़ता था लेकिन उसके बाद क्या हुआ यह आज के पावन अवसर पर बताने की जरूरत नहीं है। वही जनहित के काम को रोकने का प्रयास किया गया हमें कितनी भी यातनाएं दे दो हम झुकेंगे नहीं जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने जेल जाना पसंद किया लेकिन झुकना पसंद नहीं किया। वही हमने फिर से नए नेता का चुनाव किया चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी जहां वर्तमान मुख्यमंत्री सभी जिलों में जा रहे हैं। आज प्रदेश सरकार के द्वारा अब अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फूलों झानों आशीर्वाद योजना, गुरु जी क्रेडिट कार्ड नल जल योजना पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है। वही घर घर पेयजल पहुंचाने का कार्य कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कुछ समस्याएं हैं जिसे वर्ष के अंत तक लक्ष्य तक पहुंचाने की प्रयास की जा रही है। वही अबुआ आवास योजना में अनियमितता की शिकायत को दूर करने के लिए पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। आगे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मां गंगा की कृपा साहिबगंज जिले के लोगों को मिलती रही है यहां आए श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी कामना करते हैं। उधर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि राजमहल में लगने वाला मेला काफी विख्यात है। सभी गुरु बाबाओं का नमन करते हुए उन्होंने पहुंचे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि 33 करोड़ की लागत से जुडको द्वारा पेयजल योजना चलाई जा रही है जहां दो बार एक्सटेंशन होने के बावजूद कार्य नहीं हो पा रहा है। वही केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्वीकृति के बावजूद जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं। विकास की गति में बाधाएं दूर होनी चाहिए। वही कार्यक्रम को डीसी हेमंत सती ने भी संबोधित करते हुए जिलेवासियों को उपलब्धि गिनाई। वही धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ कपिल कुमार ने किया। इस अवसर पर गुरु बाबा अभिराम मरांडी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी कुमार गौरव, डीएफओ मनीष तिवारी, राजमहल एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, डीपीआरओ जयवर्धन कुमार, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, उधवा बीडीओ विशाल पांडे, नगर प्रशासक स्मिता किरण, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम झामुमो नेता केताबुद्दीन शेख, झामुमो कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कर्मी, एसआई, एएसआई, सुरक्षा बल के जवान एवं भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments