Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking News45 दिनों के बाद कब्र से निकाला गया शव, हत्या की आशंका

45 दिनों के बाद कब्र से निकाला गया शव, हत्या की आशंका

चौपारण। सिंघरावां के कयूम खान ने अपने 14 साल के बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से गुहार लगाई । इसके बाद शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट सह बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा के नेतृत्व में कब्र को खोद कर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। 45 दिन पहले 14 साल की खुशनुमा परवीन की कथित हत्या कर उसके शव को दफना दिया गया था । शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग स्थित एचएमसीएच भेज दिया गया।

पिछले महीने लगभग 45 दिन पूर्व खुशनुमा परवीन की कथित हत्या कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लखनु गांव के टोला छल्टा में हुई थी। परिजनों ने आनन-फानन में युवती के शव को उसके पैतृक गांव चौपारण प्रखंड के सिंघरावां पंचायत के ग्राम केवला के कब्रिस्तान में ले जाकर संदिग्ध आवस्था में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था।

गांव में बताया गया कि युवती की मौत कुएं में गिरने से हो गई थी। खुशनुमा परवीन कटकमसांडी थाना के समीप छल्टा में अपने नाना – नानी के साथ लगभग एक वर्ष से रह कर पढ़ाई कर रही थी। बाद में पिता द्वारा पुत्री की मृत्यु का छानबीन करने के बाद मामले को संदेहास्पद बता थाने में कांड संख्या 15/2021 के तहत हत्या होने का प्राथमिकी दर्ज करायी। दर्ज मामले के बाद पूरा मामला प्रकाश में आने पर पुलिस हरकत में आई और शनिवार को चौपारण पुलिस और प्रशासन के मदद से केवला कब्रिस्तान से शव को घंटों मशक्कत के बाद  निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा दिया गया।

इस संबंध में बीडीओ सह मजिस्ट्रेट श्री सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता हैं। इस मौके पर मजिस्ट्रेट सह बीडीओ, चौपारण सर्किल इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, चौपारण थाना प्रभारी विनोद तिर्की, इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, कटकमसांडी थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी, मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद  सहित केवला गांव के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments