Friday 22nd of November 2024 08:52:28 AM
HomeBreaking Newsमीडिया निष्पक्षता से बताए कि अल्पसंख्यकों के लिए सबसे ज्यादा काम किस...

मीडिया निष्पक्षता से बताए कि अल्पसंख्यकों के लिए सबसे ज्यादा काम किस सरकार ने किया

प्रेस को संबोधित करते भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति बैठक मोर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने किया। इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान,मोर्चा प्रदेश प्रभारी सोना खान,मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कासिम कुरेशी मुख्य रूप से शामिल हुए।

अल्पसंख्यकों को मिला है मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ- बाबूलाल मरांडी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बीच में मोदी जी की योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिला है एवं अल्पसंख्यक समाज का विश्वास मोदी जी पर बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अल्पसंख्यक समाज और उनके विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।

अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को संबोधित करते बाबूलाल

बड़ी संख्या में मुसलमान भाजपा से जुड़ रहे हैं- हाजी जमाल सिद्दीकी

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी जी ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज बहुत भारी संख्या में भाजपा से जुड़ रहा है और उनका जो विश्वास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर उस वक्त ज्यादा गया जब उन्होंने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को दरकिनार कर मुस्लिम महिलाओं के लिए सुखी जीवन जीने के लिए राह बनाई। उन्होंने राजनीति करने वाले हर एक कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए और पूरी लगन और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए।

मुस्लिम बच्चियों का ड्रॉप आउट रेट 72% से घटकर 32% हुआ- मिसफिका हसन

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुश्री मिस्फीका हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छह सालों में मुस्लिम बच्चियों का ड्राप आउट रेट भी कम हुआ है। 72 % से घटकर 32 % प्रतिशत हो गया है । यह मोदीजी का स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चियों के लिए शौचालय निर्माण कराने से संभव हो सका है। मोदी जी के सर्वस्पर्शी सर्वसमावेशी सुधार से ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक़ क़ानून के माध्यम से बुनियादी बराबरी और सांविधानिक हुकूक मिलना संभव हो सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments