
गिरिडीह/बेंगाबाद : घरेलू विवाद में एक 20 वर्षीय युवक ने अपने घर के बगल स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के दुंदो गांव निवासी मनोहर राम के पुत्र रितेश कुमार का घर के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर रितेश ने घर के बगल स्थित कुएं में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों का रों रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह भेज दिया है।