राज्य के चार शहर विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित
उज्ज्वल दुनिया/रांची । भारत सरकार की ओर से 20 अगस्त 2020 को नई दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का रैंकिंग जारी कर दिया गया, जिसमें 100 नगर निकायों तक के राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है। ये अवार्ड मिलना झारखंड सरकार, शहरी निकायों और झारखंड के नागरिकों के लिए गौरव की बात है।
नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी की। अपरिहार्य कारणों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए लेकिन उनका संदेश देश के सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को सुनाया गया।
रैंकिंग की खास बात ये रही कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी झारखंड का दबदबा न केवल बरकरार रहा बल्कि राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में देश के 100 यूएलबी वाले राज्यों की श्रेणी में देश के बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के तौर पर सम्मानित किया गया।
राज्य के चार शहरों को इन कारणों से मिला सम्मान
1. स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास के लिए झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट (100 यूएलबी तक के राज्यों में)
2. देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सिटीजन फीडबैक के क्षेत्र में जमशेदपुर अव्वल।
3. देश के पूर्वी क्षेत्र के 50 हजार से 1 लाख तक की आबादी वाले शहरों में मधुपुर को सिटीजन फीडबैक के लिए बेस्ट सिटी का सम्मान
4. देश के पूर्वी क्षेत्र के 25 से 50 हजार तक आबादी तक वाले शहरों में जुगसलाई को इनोवेशन एंड बेस्ट प्रेक्टिसेज के लिए बेस्ट सिटी का सम्मान
5. देश के पूर्वी क्षेत्र के 25 से 50 हजार तक आबादी वाले शहरों में सिटीजन फीडबैक के लिए खूंटी को बेस्ट सिटी का सम्मान