Saturday 20th \2024f April 2024 02:28:39 AM
HomeLatest Newsसरकार अगर लैंड म्युटेशन बिल को विधान सभा मे पेश करेगी तो...

सरकार अगर लैंड म्युटेशन बिल को विधान सभा मे पेश करेगी तो अब याचना नहीं रण होगा

उज्ज्वल दुनिया /रांची । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार के चंदवा प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा गांधी चौक पर भाजपा के अन्य नेताओं के के साथ झारखंड म्युटेशन एक्ट 2020 की  प्रतियों को जलाया।बाद में चंदवा आईबी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा की ऐसी सूचना है कि राज्य सरकार सत्र के अंतिम दिन गरीबों की जमीन की लूट की छूट देने वाले इस बिल को पारित करने का कोशिश करेगी।


प्रतुल ने कहा अगर सरकार ने ऐसा प्रयास किया तो अब याचना नहीं अब रण होगा ।भाजपा सड़क से विधानसभा तक इस बिल के विरोध में सरकार के खिलाफ  कड़ा प्रतिकार करेगी और किसी सूरत में बिल को  पारित नहीं होने देगी। प्रतुल ने कहा की इस बिल के पास हो जाने से झारखंड के आदिवासी और मूल वासियों की जमीन को लूटने वालों भूमि माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों को मज़बूत संरक्षण मिलेगा।


प्रतुल ने प्रेस से बात करते हुए बताया की बिल के सेक्शन 22 में स्पष्ट है की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को करने के पहले सरकार के द्वारा पहले जांच कराने और फिर अनुमति देने का प्रावधान है। अमूमन ऐसा होता है कि अगर किसी आदिवासी की जमीन को किसी रिवेन्यू अधिकारी ने गलत तरीके से किसी दूसरे व्यक्ति को बंदोबस्त कर दिया है तो उसके खिलाफ मुकदमा चलता है। लेकिन सरकार ने अब अदालतों के संज्ञान लेने की शक्ति को भी अपने पास रख लिया है। राज्य सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को दोहरी सुरक्षा देना चाह रही है।


प्रतुल ने कहा की भाजपा सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ कर इस गरीब विरोधी सरकार को इस जमीन की लूट की छूट देने वाले बिल को सदन में पेश कर पारित नही करने देगी।
 कार्यक्रम में चंदवा के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार पाठक,श्रवण प्रसाद गुप्ता, शिवकेश्वर यादव,अमित गुप्ता,कुलामन साव, गौरव दुबे,दीपक प्रसाद,बबलू सोनी,मनीष गुप्ता,राहुल शाहदेव,गोपाल शाहदेव, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments