श्रीखाटू श्याम बाबा के जयकारों से गूंजायमान हुआ शहर, ठाकुरबाड़ी श्रीराधाकृष्ण मंदिर से निशान शोभायात्रा
नीरज कुमार जैन/बरहड़वा
श्रीखाटू वाले श्याम बाबा के जयकारे के साथ भजन के साथ झुमते हुए निशान शोभायात्रा गुरूवार को शहर का भ्रमण कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
ठाकुरबाड़ी श्रीराधाकृष्ण मंदिर से मारवाड़ी पट्टी पटवारी धर्मशाला मे श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्रीखाटू श्याम महोत्सव स्थल मे 151निशान लेकर महिला, पुरुष, बच्चे, वृद्ध श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए। इसके लिए महोत्सव स्थल पटवारी धर्मशाला को दुल्हन की तरह साज सज्जा कर बाबा का आकर्षक पुष्प श्रृंगार किया गया। आयोजन मंडल के लोग भक्ति के रंग मे सरोबार हो महोत्सव मे सम्मिलित हो श्रद्धालुओं को वैश्विक महामारी के मद्देनजर सरकार व प्रशासन के गाइंडलाइस के तहत ही आयोजन मे सम्मलित की हिदायत देते नजर आए। मिठुन डोकानिया ने बताया कि बिना माँस्क के आने वाले श्रद्धालुओं व भक्तों को श्रीश्याम बाबा के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। निशान शोभायात्रा ठाकुरबाड़ी से सत्संग मंदिर पथ, सब्जीमंडी, मेन रोड, मारवाड़ी पट्टी, रतनपुर से गुजर कर महोत्सव स्थल पटवारी धर्मशाला पहुंची।जहां सभी निशान को मंडल के सदस्यों ने एकत्रित किया जिसे श्रीखाटू श्याम बाबा के दरबार मे भेजा जायेगा। सुबह से ही रंग बिरंगी पोशाक एवं नीले पीले निशानों से शहर का मेन रोड आकर्षक का केंद्र बन भक्तिमय वातावरण मे तब्दील हो गया था। श्रीश्याम बाबा के भक्त उसमे सरोबार होते प्रतीत हो रहे थे। घनश्याम पटवारी, कैलाश अग्रवाल, राजकुमार पटवारी, संतोष चौधरी, अंकित चौधरी, राजेश पटवारी, दिपक चौधरी, चंदन केडिया, गोरव डोकानिया, केशव जोशी, रंजन पटवारी, रविकांत अग्रवाल, मनोज मंधोलिया, प्रमोद, जगदीश पटवारी, अशोक डोकानिया समेत समाज के युवा अग्रणी भूमिका मे थे। शुक्रवार के दोपहर दो बजे तक उक्त अनुष्ठान होगा। जिसमे भंडारा के तहत प्रसाद वितरण भी होगा। रंग बिरंगे उड़ते गुलाल व आस्था वैश्विक महामारी पर भारी थी वह दीगर बात है कि भक्त श्रद्धालु सरकार के गाइंडलाइस का अनुपालन करते हुए निशान शोभायात्रा का आयोजन हुआ।