विजयवर्गीय बोले

भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय बोले-बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने में प्रवासी बंगालियों की मदद लेगी भाजपा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भाजपा अब बंगाल के विकास एवं भविष्य की योजनाओं और राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने में प्रवासी बंगालियों की भी मदद लेगी। भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बंगाल की विभूतियों ने देश एवं विदेश में न केवल बंगाल वरन पूरे देश का नाम ऊंचा किया है। अभी भी विश्व के विभिन्न देशों में बड़ी संख्या में प्रवासी बंगाली रहते हैं। वे बंगाल की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

%d bloggers like this: