Monday 14th of October 2024 07:58:56 PM
HomeNationalवायुसेना ने अक्साई चीन पर रात की चौकसी बढ़ाई

वायुसेना ने अक्साई चीन पर रात की चौकसी बढ़ाई

उज्ज्वल दुनिया/नई दिल्ली । अक्‍साई चिन से महज 7 किमी. दूर भारत की अंतिम चौकी दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) के पास चीन के करीब 50 हजार सैनिकों की तैनाती के बाद वायुसेना ने अपनी रात की चौकसी बढ़ा दी है। वायुसेना के हेलीकाप्टर चिनूक रात भर दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) पर उड़कर निगरानी कर रहे हैं। डीबीओ में ही शनिवार को भारत और चीन के बीच छठे दौर की सैन्य वार्ता हुई जो नाकाम रही है। इस बैठक में भी भारत ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वह एलएसी के किसी भी हिस्से में गश्त के अधिकारों से पीछे नहीं हटने वाला है।   

पूर्वी लद्दाख की सीमा एलएसी पर भारत की अंतिम चौकी दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) के पास चीन ने करीब 50 हजार सैनिकों की तैनाती की है। यहां से चीन के कब्जे वाला अक्साई चिन महज 7 किमी. दूर है। दरअसल यहां चीन अपनी सेना की तैनाती करके एक साथ डेप्सांग घाटी, अक्साई चिन और दौलत बेग ओल्डी पर नजर रख रहा है। चीन ने पहले ही डेप्सांग घाटी में नए शिविर और वाहनों के लिए ट्रैक बनाए हैं, जिसकी पुष्टि सेटेलाइट की तस्वीरों और जमीनी ट्रैकिंग के जरिये भी हुई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments