नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि योग, व्यायाम एवं खेलकूद ना सिर्फ हमारे शरीर को स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करते हैं।
नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ की प्रथम वर्षगांठ पर ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ का मंत्र दिया। यह मंत्र हम सभी को जीवनभर स्वस्थ बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।”
नड्डा ने कहा कि ‘जितना फिट होगा इंडिया उतना हिट होगा इंडिया’। उन्होंने कहा कि योग, व्यायाम एवं खेलकूद ना केवल हमारे शरीर को स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करते हैं। आइए फिटनेस को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट और स्वस्थ्य रहने का एक नया मंत्र दिया। फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित संवाद में उन्होंने मंत्र दिया कि फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के मंत्र को अपना कर लोग स्वस्थ्य रहने के साथ फिट रह सकते हैं।