राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ विपक्ष का व्यवहार लोकतंत्र का अपमान

उज्ज्वल दुनिया /रांची । भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी ने राज्य सभा मे उपसभापति हरिवंश सिंह के साथ घटी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस बात को दर्शाता है कि हमारा लोकतंत्र कहाँ जा रहा है। ऐसी घटना इसलिए होती है क्यों कि विपक्ष के पास पर्याप्त आंकड़े नही है। लोकसभा की घटना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना है। 

पुलिस गेस्टहाउस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की हो न्यायायिक जांच 

वहीं पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप मामले में उन्होंने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले पर न्यायिक जांच करवानी चाहिए और आरोपियों को अविलंब निलंबित कर उन्हें कठोर से कठोर दंड देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही ऐसे कुकृत्य करने लगेंगे तो जनता कहाँ जाएगी। इसलिए सरकर को कठोर होने की जरूरत है। 

लालू यादव के मामले में हो जेल मैनुअल का पालन

लालू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार और लालू यादव दोनों के लिए जरूरी है कि वे जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि यह सरकार नियमो को ताक पर रख दी है। मीडिया के माध्यम से उन्होंने लालू यादव से भी आग्रह किया कि एक जन नेता होने के नाते वो भी जेल मैन्युअल का पालन करें। यह सभी के हित मे होगा।

%d bloggers like this: