गिरिडीह /अमित सहाय । गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड इन दिनों सुर्खियों में है। एक सप्ताह के भीतर इलाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमे एक युवक ने स्वयं फांसी के फंदे से झूल अपनी इहलीला समाप्त कर लिया है। जबकि गिरिडीह कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र की हत्या कर उसे फांसी के फंदे से जंगल मे एक पेड़ से झूला दिया गया। जबकि तीसरी घटना राजद के कद्दावर नेताओं में एक रहे कैलाश यादव की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी है। लगातार घटित हो रही घटनाओं से बेंगाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के लोग हतप्रभ है।
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा स्थित चमारटोली में बीती रात एकाएक हमला कर राजद नेता कैलाश यादव की हत्या कर दी गई। वहीं निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि इंद्रलाल वर्मा गंभीर रूप से घायल है।
विदित हो कि बीती रात कैलाश यादव व इंद्रलाल वर्मा बेंगाबाद थाना से होकर एक ही बाइक में सवार होकर गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनपर हमला बोल दिया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि को धनबाद रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना पाकर गांडेय विधायक सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा समेत कई जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचे। मौके पर सभी ने घटना की निंदा करते हुए अविलंब पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इधर घटना से लोगों में आक्रोश है। कैलाश यादव को देखने सदर अस्पताल पहुंचे लोग टॉवर चौक पहुंच कर घटना पर विरोध दर्ज करवा रहे हैं। इस दौरान पुलिस/ प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी कर लोग बेंगाबाद थाना प्रभारी को बर्खास्त करने एवं शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।