भुवनेश्वर (हि.स.)। महानदी का जलस्तर इधर लगातार बढ़ रहा है। इसके ऊपरी इलाकों में छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से भारी बारिश होने के चलते तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की आशंका से आसपास के लोग परेशान हैं। कटक, पुरी व जगतसिंहपुर जिले के प्रभावित होने की आशंका है। राज्य के जल संसाधन विभाग के सर्वोच्च अभियंता ज्योतिर्मय रथ ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। इससे महानदी का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। शुक्रवार की सुबह महानदी के ऊपरी इलाके में 200 मीलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। हीराकुंड जल भंडार के 28 गेट खोल दिए गए हैं और आठ खोले जाएंगे। वर्तमान में हीराकुंड जल भंडार का जल स्तर 625 फुट है। कलमा से पांच लाख व भेडेन से 2.5 लाख क्यूसेक पानी हीराकुंड जल भंडार में प्रवेश कर रहा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। यह पानी कटक के मुंडली पहुंचते-पहुंचते 10 से साढ़े दस क्यूसेक पानी हो जाएगा। इसलिए छोटी-बड़ी बाढ़ आ सकती है।