उज्ज्वल दुनिया /रांची । बरियातू थाना इलाके के तेतर टोली में सड़क किनारे एक बाल्टी में कटा हाथ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अस्पताल में मरीज का हाथ काटा गया था। जांच के लिए इसे लालपुर के जांच केंद्र भेजने की तैयारी थी। हाथ यहां कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है।
कटा हुआ हाथ सचिन कुमार नाम के किसी युवक का है। कैंसर से पीड़ित होने के बाद उसे 18 अगस्त को रिम्स में भर्ती कराया गया था। जांच में इस बात की भी जानकारी मिली कि रिम्स में ही सचिन के एक हाथ को काटा गया था और जांच के लिए लालपुर स्थित एक जांच केंद्र में भेजने की तैयारी थी।
बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार का दिन होने की वजह से संबंधित डॉक्टर रिम्स नहीं पहुंचे। यही वजह है कि अब तक उनसे मामले में पूछताछ नहीं की जा सकी है। बरियातू थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने कटे हुए हाथ को जब्त कर रिम्स को सौंप दिया है।