सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने के मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने बुधवार को सिलीगुड़ी के निकट कामरांगागुड़ी स्थित राज्य की शाखा सचिवालय उत्तर कन्या में दार्जिलिंग, कूचबिहार तथा कालिंपोंग जिले की प्रशासनिक बैठक के दौरान बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल को बदनाम करने पर लगे हुए हैं।
राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि बंगाल की कानून व्यवस्था की आलोचना करने की जगह उत्तर प्रदेश व गुजरात को देखें। वहां क्या हो रहा है।