कोडरमा/चंदवारा :- प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी देवर तथा वाहन के चालक से मिलकर कर उनकी हत्या कर दी। मामला चंदवारा थाना क्षेत्र के करोजिया का है, चंदवारा पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए पति की हत्या करने वाली महिला,उसके प्रेमी देवर व वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चले कि सिकंदर रविदास पिता काली दास उम्र 40 वर्ष विगत 13 मई से लापता था जिसको लेकर मृतक की पत्नी ललिता देवी ने वाहन चालक तीतिरचांच विजय दास पर अपहरण करने का मामला दर्ज करावाया था। पत्नी द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में चंदवारा पुलिस ने चालक विजय दास को गुरुवार की रात्रि में जामु खाड़ी से गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान विजय दास ने सिकंदर दास की हत्या कर कोटवारडीह में बने अर्धनिर्मित घर में शव छिपाने व पूरे घटनाक्रम में मृतक की पत्नी ललिता देवी व मृतक के भाई जितेंद्र रविदास की भी संलिप्तता की बात कही। इस बाबत थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह ने बताया कि 13 मई को सिकंदर दास के अर्धनिर्मित घर मे तीनो आरोपी ने गला दबाकर सिकंदर दास की हत्या कर दी। विजय दास से सिकंदर दास लोन दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया लिया था, जिसको लेकर वो टालमटोल करता रहता था। वही देवर का भाभी के साथ लगभग 5 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर पंचायत स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया था,पंचायत में ललिता देवी ने अपने देवर के साथ रहने की बात कही थी। तीनो ने सुनियोजित ढंग से सिकंदर रविदास की हत्या का साजिस रच घटना को अंजाम दिया।
प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कराई पति की हत्या मामले का उद्भेदन, पत्नी प्रेमी देवर तथा वाहन के चालक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES