Friday 4th of July 2025 01:04:10 AM
HomeLatest Newsप्रवासी मजदूरों के विरुद्ध लॉकडाउन प्रावधानों के उल्लंघन के विरुद्ध...

प्रवासी मजदूरों के विरुद्ध लॉकडाउन प्रावधानों के उल्लंघन के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी वापस लेने संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी

 पूरे राज्य में दर्ज की गई 30 प्राथमिकी में 204 प्रवासी मजदूरों को बनाया गया है आरोपी

उज्ज्वल दुनिया /रांची । कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के दौरान राज्य में प्रवासी मजदूरों के विरुद्ध  लॉकडाउन प्रावधानों के उल्लंघन के  विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी,/ अभियोजन को वापस लेने  संबंधी मंत्री परिषद हेतु संलेख एवं  अधिसूचना प्रारूप को सीएम हेमंत सोरेन ने अनुमोदित कर दिया है l   सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में पारित आदेश के आलोक में  प्रवासी मजदूरों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन  को लेकर दर्ज प्राथमिकी अभियोजन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की है
 

किस जिले में कितनी  प्राथमिकी है दर्ज

 पूरे राज्य में प्रवासी मजदूरों द्वारा लॉकडाउन  उल्लंघन  की कुल 30 प्राथमिकी दर्ज की गई है l जिसमें 204 मजदूरों को आरोपी बनाया गया हैl  इसमें रांची के सिल्ली  थाना में 32 मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हैl  वही,  लोहरदगा  जिले के   विभिन्न थानों में 15 प्राथमिकी,  सिमडेगा जिले में दो प्राथमिकी,  जमशेदपुर में एक प्राथमिकी, चाईबासा में 5 प्राथमिकी, दुमका में एक प्राथमिकी, साहिबगंज जिले में 4 प्राथमिकी और पाकुड़ जिले में एक प्राथमिकी थाने में दर्ज है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments