Thursday, March 28, 2024
HomeLatest Newsप्रधानमंत्री ने केवडिया से देश की पहली सी

प्रधानमंत्री ने केवडिया से देश की पहली सी

अहमदाबाद/ केवडिया । सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में पहली सी प्लेन सेवा का उद्घाटन किया। गुजरात में दो स्थानों पर आज से सी प्लेन सेवा शुरू हुई है प्रधानमंत्री ने इससे पहले केवडिया में नर्मदा जल एयरोड्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद समुद्री विमान से अहमदाबाद पहुंचे और यहां साबरमती वाटर एरोड्रम का उद्घाटन किया। यहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।  

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन केवडिया में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजिल दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता की परेड में शामिल हुए। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री ने सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 11.45 बजे नर्मदा जल एयरोड्रम का उद्घाटन किया। यहां केवडिया में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली सी प्लेन सेवा का शुभारंभ किया। इसके बाद  प्रधानमंत्री मोदी ने स्पाइस जेट के सी प्लेन से दोपहर 01 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। मोदी दोपहर 1:45 बजे अहमदाबाद साबरमती नदी पर उतरे। उन्होंने यहां साबरमती वाटर एरोड्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद वे कार से एरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी सी-प्लेन में यहां आए थे। अपने गृह राज्य गुजरात में समुद्री विमान सेवा शुरू करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments