लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात को राज्य के ब्यूरोक्रेसी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार ले लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल को सूचना विभाग का प्रभार दिया गया है।
सूत्रों ने कहा कि यह फेरबदल हाथरस की घटना के दौरान मीडिया प्रबंधन खराब होने के कारण हुआ।
वहीं संजय प्रसाद को सूचना विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
नवनीत सहगल और संजय प्रसाद दोनों ही पहले सूचना विभाग में सेवा दे चुके हैं।