उज्ज्वल दुनिया \रांची । राज्य में उर्वरक के रेक पॉइंट को बढ़ाया जाए ,टाटानगर लोहरदगा ,साहिबगंज और धनबाद मे रैक पॉइंट दिए जाएं । यह बातें कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्रीय सरकार के राज्य मंत्री रसायन एवं उर्वरक मनसुख भाई मंडाविया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही। मनसुख भाई ने यह आश्वासन दिया कि झारखंड की मांग पर समुचित विचार किया जाएगा तथा उचित निर्णय लिया जाएगा। उसी क्रम में उन्होंने कहा कि साहिबगंज में गंगा नदी है एवं वहां जलमार्ग के माध्यम से खाद परिवहन करने की दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।
मंत्री बादल पत्रलेख ने केंद्रीय राज्यमंत्री से कहा कि माह अप्रैल से माह अगस्त 2020 तक के लिए आवंटित 1 लाख 70 हजार 550 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक के विरुद्ध 1 लाख 10 हजार 291 मैट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति की गई है। वहीं माह अगस्त में यूरिया उर्वरक की कुल आवश्यकता 42 हजार मैट्रिक टन है, जिसके विरुद्ध 13 हजार मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति अभी तक की गई है । मैसर्स आईपीएल ने 21 हजार 800 मेट्रिक टन आवंटित मात्रा के विरुद्ध मात्र 2 हजार 90 मेट्रिक टन ही झारखंड को उपलब्ध कराया है ।