Saturday 27th \2024f July 2024 04:56:01 AM
HomeLatest Newsजय झारखंड मजदूर समाज ने बीजीएच प्रबंधन को दी हड़ताल की नोटिस

जय झारखंड मजदूर समाज ने बीजीएच प्रबंधन को दी हड़ताल की नोटिस

सफाई मित्रों ने शोषण के खिलाफ किया प्रदर्शन

बोकारो। बीजीएच में ठेकेदार द्वारा सेकड़ों सफाई मित्रों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण के खिलाफ जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व प्रदर्शन किया गया। वहीं अस्पातल प्रबंधन को 3 से 5 नवंबर तक हड़ताल की नोटिस दी गई। मौके पर यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने अस्पताल प्रशासन को ठिकेदार से गठजोड़ कर इनके मांगो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गिगत 8 वर्षों से जो मजदूर एस डब्लू में काम कर रहा है तथा इन्हें एस डब्लू का वेतन मिलता रहा है। इन्हें अगस्त में आये ठेकेदार द्वारा एस एस डब्लू का वेतन देकर प्रति माह लगभग 1800 रूपये का घपला कर वेतन भुगतान करना और प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं करना बहुत कुछ बयान कर रहा है। आधे अधूरे सफाई मित्रों के हस्ताक्षर पर ठेके का इन्जीनियर इन्चार्य मास्टर रोल को सर्टिफिकेट देकर हस्ताक्षर करना यह भी सी एल सी नियमों का घोर उलंघन है जिसपर निदेशक, प्रभारी (चि एवं स्वास्थ्य) इस ठेके का इन्जीनियर इन्चार्य पद को वापस ले लेना चाहिए ।साथ साथ कटेगरी ए में कार्यरत सेकड़ों सफाई मित्रों का लगभग एक साल पहले ठेका खत्म हो जाने और ठेकेदार के चले जाने के बाद भी ई एल, बोनस का भुगतान नहीं होना भी बहुत कुछ दर्शाता है ऐसा हीं कुछ बी एम डब्लू में काम कर रहे सेकड़ों मजदूरों के साथ भी हुआ है। साथ साथ सेकड़ों सफाई मित्रों का ई एस आई एवं पी एफ भी जमा नहीं करबाया गया है जवकि ठेकेदार काम खत्म कर जा चूका है। कितने ऐसे मजदूर है जिन्हें गंभीर बीमारी हो चूका है लेकिन ई एस आई में पैसा जमा नहीं करने के कारण इलाज भी नहीं हो पा रहा है। बीके चैधरी ने कहा कि ई एस आई जमा नहीं होने के कारण जिन मजदूरों का इलाज नहीं हो पा रहा है और उन्हें कुछ हुआ तो सारी जबाबदेही बी एस एल की होगी। इस हड़ताल नोटिस को देने में मुख्य रूप से कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, सचिव एसके सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कलाम अंसारी, मोहन राम, अभिमन्यु मांझी, आरपी दास, ओपी चैहान, बी पी मेहता, संजय कुमार डोम, अनवर खान, विक्की कुमार, बीरेंदर राम, अनवर खान, सतेन्द्र कुमार, राजू राम, अनिल राम, विजय राम, अजय राम, दिनेेश राम, शंकर राम, बब्लू राम, सोनू राम, सिकन्दर राम, विशाल राम, रंजीत कालेंडी, कमलेश राम, संतोष कालेेंदी, सगुन नायक, फूलचंद, कृष्णा राम, दीपक राम इत्यादि उपस्थित थे। यह जानकारी जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री आरबी चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments