Tuesday 15th of July 2025 07:47:27 PM
HomeNationalचंदा कोचर के पति दीपक कोचर कोरोना पॉजिटिव

चंदा कोचर के पति दीपक कोचर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्‍ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद एम्‍स दिल्‍ली में भर्ती कराया गया है। ICICI बैंक-वीडियोकॉन से जुड़े धन शोधन के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बीते सोमवार को ईडी ने दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। बाद में मुंबई की एक अदालत ने दीपक को 19 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था।

केंद्रीय एजेंसी इस मामले में हाल ही में जुटाए गए कुछ नए साक्ष्यों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए दीपक कोचर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है। रिमांड दिए जाने का अनुरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अदालत को बताया था कि दीपक कोचर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है। ईडी ने अदालत को बताया कि जांच में पाया गया है कि सात सितंबर 2009 को आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकोन इंटरनेशल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड (वीआईईएल) को 300 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी दी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments