Monday 9th of September 2024 01:13:44 AM
HomeLatest Newsघर मे घुसकर जानलेवा हमला करने और लूटपाट व छेड़खानी को लेकर...

घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने और लूटपाट व छेड़खानी को लेकर थाना में आवेदन

सतगावां थाना अंतर्गत मीरगंज पंचायत अंतर्गत पचौड़ी ग्राम के झामुमो कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार पिता मुनेश्वर प्रसाद यादव ने सतगावां थाना में जानलेवा हमला,लूटपाट,महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और गहनों की लूटपाट को लेकर आवेदन दिया जिसमें कहा गया की पचौड़ी ग्राम के बिनोद कुमार पिता मथुरा प्रसाद यादव,राहुल कुमार पिता बिनोद कुमार, बिपुल कुमार पिता बिनोद कुमार,नरेश यादव पिता स्व कामेश्वर प्रसाद यादव एवं अन्य लोग लाठी डंडे के साथ मंगलवार को 12 बजे घर मे घुसकर मेरी भाभी माया देवी पति जितेंद्र कुमार के सोना के चेन छीनकर हम पर हमला करने की कोशिश किया लेकिन मैं जान बचाकर किसी तरह छत पर चढ़ गया लेकिन कुछ लोग छत पर ईंट के टुकड़े फेकने लगा जिसके बाद मैं गांव के ही सुबोध कुमार को स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद उसके द्वारा 100 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दिया ।पुलिस को आते देख उक्त लोग भाग गए।आवेदन के जरिये ये भी कहा गया कि बिनोद कुमार एवं नरेश यादव के द्वारा पूर्व में भी डकैती जैसे कारनामो को अंजाम दे चुका है जिसकी रिकॉर्ड सतगावां थाना में दर्ज है।इसका मुख्य कारण पीडीएस प्रभा देवी के पति बिनोद यादव है जिनके द्वारा अनाज को अवैध रूप से बेचने का प्रयास कर रहा था जिसकी सूचना गुप्त रूप से पदाधिकारियों को दे दिया था जिसका शक मुझ पर किया गया।इसका मुख्य कारण है की झामुमो प्रखण्ड कमिटी के द्वारा अनाज वितरण में निगरानी की जाती है इसी आधार पर मुझ पर शक किया गया।उचित करवाई को लेकर उपायुक्त कोडरमा,पुलिस अधीक्षक कोडरमा,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, झामुमो जिला कमिटी व झामुमो प्रखण्ड कमिटी को इसका प्रतिलिपि दिया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments