कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का करना होगा कड़ाई से पालन
अहमदाबाद । राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते कई माह से बंद राज्य के कई उद्यान और अभयारण्य को अब खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की शर्त पर गिर अभयारण्य को 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय किया है। अभयारण्य में 16 अक्टूबर से फिर से पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो जायेगी।वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने पर सरकार ने कोरोना संबंधी कुछ शर्तों और नियमों के साथ गिर अभयारण्य 16 से फिर शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। नए नियमों के तहत गिर अभयारण्य आने वाले पर्यटकों को शारीरिक दूरी, मास्क और सेनिटाइज़र का उपयोग करना होगा। इससे पूर्व राज्य के दो सफारी पार्क पहली तारीख से शुरू कर दिए गए थे। इस सफारी पार्क के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए अब 16 अक्टूबर से अभयारण्य खोलने का निर्णय लिया गया है।