Friday, March 29, 2024
HomeLatest Newsकेंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 10 हजार रुपये का फेस्टिवल एडवांस

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 10 हजार रुपये का फेस्टिवल एडवांस

राज्य सरकारों को मिलेगा 12 हजार करोड़ रुपये का स्‍पेशल इंट्रेस्ट फ्री लोन

उज्ज्वल दुनिया 

नई दिल्‍ली, 13 अक्‍टूबर (हि.स.)। कोविड-19 का अर्थव्‍यवस्‍था पर असर को देखते हुए मांग बढ़ाने के लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारे ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने सोमवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में सरकारी कर्मचारियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सीतारमण ने कहा कि मांग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उपभोक्ता खर्च और पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए उपाय कर रही है। इसी के तहत सरकार एलटीसी कैश वाउचर्स स्‍कीम और केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है। 

सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एलटीसी कैश वाउचर्स स्‍कीम लेकर आई

वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने अर्थव्‍यवस्‍था को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्‍होंने अर्थव्‍यवस्‍था में मांग बढ़ाने के लिए कुल चार घोषणाएं किए हैं, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के एलटीसी के बदले कैश वाउचर्स, केंद्रीय कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपये देना, राज्य सरकारों को 50 साल तक के लिए बिना ब्याज के कर्ज मुहैया कराना और बजट में तय पूंजीगत व्यय के अलावा केंद्र द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास आदि पर 25 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करना शामिल है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments