Monday 9th of September 2024 02:32:20 AM
HomeNationalउप्र में कोरोना के 67,955 सक्रिय मामले, मरीजों के स्वस्थ होने की...

उप्र में कोरोना के 67,955 सक्रिय मामले, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर हुई 76.35 प्रतिशत

राज्य में संक्रमण से अब तक 4,349 मरीजों की हुई मौत

लखनऊ, । प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 67,955 हो गई है। राज्य में कुल 2,33,527 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के 6,846 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 4,349 लोगों की संक्रमण के बाद मौत हुई है। 


अब तक 73.58 लाख कोरोना नमूनों की हो चुकी है जांच

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में शुक्रवार को कुल 1,40,562 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब कुल जांच का आंकड़ा 73,58,471 हो गया है। 

प्रदेश में मृत्यु दर घटकर हुई 1.42 प्रतिशत

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर में एक बार फिर सुधार देखने को मिला है। वर्तमान में रिकवरी दर 76.35 प्रतिशत है, जबकि गुरुवार को यह 75.85 प्रतिशत थी। केस फैटेलिटी रेट (सीएफआर) यानी मामलों में मृत्यु दर की बात करें तो अब यह घटकर अब 1.42 प्रतिशत हो गई है। 

अब तक 1.49 लाख लोगों ने होम आइसोलेशन की सुविधा का लिया लाभ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों में से 36,334 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। यह कुल मरीजों का 53.46 प्रतिशत है। इसके अलावा 3,607 लोग निजी अस्पतालों और 275 लोग होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वहीं इनके अलावा शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।अभी तक कुल 1,49,396 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ ले चुके हैं, जिनमें से 1,13,062 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है।

ई-संजीवनी का अब तक 72,148 लोगों ने उठाया लाभ

इसके साथ ही ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तमाल कर रहे हैं, इस पोर्टल से घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। शुक्रवार को 1,739 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। अब तक कुल 72,148 लोग इस पोर्टल के जरिए चिकित्सीय लाभ ले चुके हैं।

आरोग्य सेतु एप को लेकर 10.75 लाख लोगों को किया जा चुका है फोन

प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें कन्ट्रोल रूम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के जरिए फोन किया जा रहा है। अभी तक 10,75,978 लोगों को फोन कर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

21-40 आयु वर्ग के लोगों में सबसे अधिक संक्रमण

उन्होंने बताया कि वहीं कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में अभी भी पुरुषों का प्रतिशत महिलाओं की तुलना में ज्यादा है। अभी तक 69 प्रतिशत पुरुष और 31 प्रतिशत महिलाओं में संक्रमण पाया गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 0-20 आयु वर्ग के 13.98 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.58 प्रतिशत और 41-60 आयु वर्ग के 28.69 प्रतिशत और 60 से अधिक आयु के 8.75 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। 

11.40 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 1,00410 इलाकों में 3,43,519 टीमों ने 2,28,74,346 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 11,40,14,407 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।

प्रदेश में अब तक 64,447 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

प्रदेश में कुल 64,447 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा चुकी है। इनके जरिए 7,36,000 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई। इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता की गई है।

इस वर्ष 01 सितम्बर से 11 सितम्बर तक की गई 5,727 सर्जरी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में कोविड केयर के साथ नॉन कोविड केयर पर भी पूरी तरह ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में बीते वर्ष 01 सितम्बर से 11 सितम्बर तक सरकारी अस्पतालों में जहां 7,769 मेजर सर्जरी की गई वहीं कोरोना संक्रमण काल के बावजूद इस वर्ष इसी समयावधि में 5,727 मेजर सर्जरी की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments