नई दिल्ली । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर अयोध्या मामले में अवमानना की कार्रवाई की मांग करने वाला एक पत्र सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजा गया है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान ले।
वकील विनय वत्स ने चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में कहा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान जारी कर अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दबाव में लिया गया अन्यायपूर्ण फैसला कहा है। बोर्ड के बयान में सुप्रीम कोर्ट के जजों की निष्पक्षता और ईमानदारी पर सवाल उठाया गया है। पत्र में कहा गया है कि ये आरोप कोर्ट की अवमानना है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट इस पर संज्ञान ले। पत्र में कहा गया है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान जारी कर सुप्रीम कोर्ट का मान गिराया है। ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट की धारा 2(सी)(आई) के तहत अवमानना की प्रक्रिया शुरू की जाए।