हाफिज-उल-हसन ने झारखंड के 11वें मंत्री के रुप में पद और गोपनियता की शपथ ली । दोपहर सवा 12 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। हाफिज-उल-हसन पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हैं। हाफिज झामुमो के टिकट से मधुपुर से चुनाव लड़ेंगे।
बिना विधायक बने मंत्री बनने वाले झारखंड के चौथे शख्स
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जब शपथ ली थी, तब वह झारखंड विधानसभा के सदस्य नहीं थे। बाद में उन्होंने रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी । शिबू सोरेन ने भी बगैर विधायक बने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी । इसके बाद वह तमाड़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उतरे थे, लेकिन राजा पीटर के हाथों पराजित होने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था । इसके बाद मधु कोड़ा के मंत्रिमंडल में भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप नाथ देहाती ने भी विधायक बने बगैर मंत्री पद की शपथ ली थी । हाफिज-उल-हसन बिना विधायक बने मंत्री बनने वाले चौथे शख्स हैं ।
उर्दू में अल्लाह के नाम पर ली पद और गोपनीयता की शपथ
हाफिज-उल-हसन ने उर्दू में और अल्लाह के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अलावा रामेश्वर उरावं, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख (सभी कांग्रेस) और झामुमो से जोबा मांझी और शिबू सोरेन सहित कई नेता मौजूद थे ।