Lucknow: माफिया डॉनऔर बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिसकी भारीभरकम टीम पंजाब के रोपड़ जेल (रवाना हो गई. दो सीओ समेत 100 पुलिसकर्मियों की टीम सोमवार को पंजाब के लिए निकली. इस टीम में एक ट्रक पीएसी की जवान भी शामिल हैं. साथ ही एक एम्बुलेंस में जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एसडी त्रिपाठी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक वज्र वाहन के साथ करीब दस गाड़ियों में सवार होकर टीम निकली है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

बांदा जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद
जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को लाने के लिए टीम का गठन किया गया है. चित्रकूट धाम मंडल के चारों जनपदों में से पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे और वही पुलिसकर्मी पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल तक पहुंचाएंगे. बांदा जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.