Saturday 5th of April 2025 02:35:09 PM
HomeLatest Newsमाफिया मुख़्तार अंसारी को लाने 100 पुलिसकर्मियों की टीम सोमवार को पंजाब...

माफिया मुख़्तार अंसारी को लाने 100 पुलिसकर्मियों की टीम सोमवार को पंजाब के लिए निकली

 

Lucknow: माफिया डॉनऔर बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिसकी भारीभरकम टीम पंजाब के रोपड़ जेल (रवाना हो गई. दो सीओ समेत 100 पुलिसकर्मियों की टीम सोमवार को पंजाब के लिए निकली. इस टीम में एक ट्रक पीएसी की जवान भी शामिल हैं. साथ ही एक एम्बुलेंस में जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर एसडी त्रिपाठी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है. जानकारी के मुताबिक वज्र वाहन के साथ करीब दस गाड़ियों में सवार होकर टीम निकली है. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

 

कोर्ट में जता चुका है योगी पुलिस से जान का खतरा
A team of 100 policemen set out for Punjab on Monday to bring mafia Mukhtar Ansari

बांदा जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद

जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार अंसारी को लाने के लिए टीम का गठन किया गया है. चित्रकूट धाम मंडल के चारों जनपदों में से पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे और वही पुलिसकर्मी पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल तक पहुंचाएंगे. बांदा जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments