साहिबगंज/प्रतिनिधि
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनंत कुमार तिवारी को जान मारने की धमकी दी गयी है। इस संबंध में अनंत तिवारी ने कोटालपोखर थाना में आवेदन देते हुए बताया कि मोबाइल नंबर 9771303426 से संजय यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें शनिवार को शाम 5:02 बजे फोन कर गाली गलौज करते हुए सावधान रहने व जान से मारने की धमकी दी।
संजय यादव म्यूरकोला, कोटालपोखर का रहने वाला है। जो डाटापाड़ा में पूर्व में पत्थर व्यवसायी सुरेश तलरेजा का खदान संचालित करता था तथा अवैध विस्फोटकों का कारोबार कोटालपोखर थाना क्षेत्र में करता है। अनंत तिवारी ने अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप व कॉल लोग का स्क्रीन शार्ट भी आवेदन के साथ संलग्न किया है।

