Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsनक्सल प्रभावित डुमरिया के अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित

नक्सल प्रभावित डुमरिया के अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की सकारात्मक पहल
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की सकारात्मक पहल

गया से श्रीकांत

गया। श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के आईएएचवी विंग के द्वारा गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित किया गया है। जिससे कि इस इस सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर में ऑक्सिजन की कमी से बचाया जा सके।

इस बाबत आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट कम्युनिकेशन कन्वेनर अरुण चौधरी ने बताया कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यू जिसका मुख्य शाखा जिनेवा में है और जो संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त है इसके माध्यम से कोविद-19 रिलीफ सेवा कार्यक्रम पूरे देश मे सफलता पूर्वक चल रहा है। कोरोना संक्रमण के तीसरे दौर को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर के अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी नही हो इसकी प्रयास की जा रही है।

इस कार्यक्रम के तहत अनुमंडलीय अस्पतालों को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक इस संस्था की ओर से गया,औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, मुंगेर,भागलपुर, बेतिया,समस्तीपुर, बेगूसराय, मुरलीगंज और गोपालगंज के अनुमंडलीय अस्पतालों को साठ से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ढाई सौ से अधिक ऑक्सिमीटर तथा मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

कोरोना ग्रसित लोगों को शहरों तथा गांवों में ही भोजन,दवाई,राशन तथा ऑक्सीजन आदि की निःशुल्क सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही संस्था की तरफ से वर्चुअल प्राणायाम और ध्यान शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा है। गया जिला में इस कार्य मे स्थानीय योग प्रशिक्षक नितिन तथा वोलेंटियर शिव अरुण डालमिया का सराहनीय सहयोग प्राप्त है। डुमरिया अस्पताल में दिए गए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इनसाईट बायोफार्मास्युटिकल कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments