कोलकाता, बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले में रविवार रात भाजपा नेता मनीष शुक्ला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के काफी करीबी बताए जा रहे थे। भाजपा सांसद ने कहा कि इस घटना को तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने अंजाम दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है।
पार्टी बैठक और जुलूस में भाग लेने के बाद कार्यालय लौट रहे थे मनीष शुक्ला
हालांकि तृणमूल कांग्रेस के विधायक निर्मल घोष ने कहा है कि यह भाजपा के आपसी संघर्ष का नतीजा है। वहीं पुलिस को अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। इलाके में तनाव के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी को बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार सुबह बुलाया गया है, जिससे टीटागढ़ में पार्षद मनीष शुक्ला की नृशंस हत्या हो गई।