
त्रिपुरा में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में तनवीर ने किया रक्तदान
पथना/प्रतिनिधि
बीएसके एनएसएस स्वयंसेवक मो.तनवीर आलम अगरतला त्रिपुरा के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर एनआईसी-2021 में झारखण्ड से एकमात्र स्वयंसेवक रहे जिन्होंने रक्तदान किया झारखंड टीम से अकेले रक्तदान करने वाला एनएसएस स्वयंसेवक से सम्मानित हुआ तनवीर पूर्व में भी कई सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित हुए है। डॉ।रूपम कुमारी कार्यक्रम पदाधिकरी एम.जी. कॉलेज रानेश्वर झारखण्ड को त्रिपुरा में लीड कर रही है झारखण्ड से कुल 9 एनएसएस एन आईसी -2021 में हिस्सा लिए है। बीएसके के प्राचार्य डॉ.सुधीर कुमार सिंह, डॉ.श्याम किशोर सिंह, डॉ.बालगोविंद कश्यप, डॉ.चंदन बोहरा, डॉ.रंजनकात ने बधाई दी है

